लोकेशन - जगदलपुर
रिपोर्टर - जीवानंद हलधर
बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे एक तस्कर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक संदिग्ध व्यक्ति नया बस स्टैंड में रायपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है जो अपने कब्जे में रखे पिट्ठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है। सूचना पर बस्तर पुलिस के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा नया बस स्टैंड में पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना नाम सतेंद्र कुमार यादव निवासी बिहार, का होना बताये जिनके पास में रखे एक पिट्टू बैग की तलाशी लेने पर 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है आरोपी द्वारा दिगर राज्य अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।