रतलाम : भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार और उनके समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कमलेश्वर डोडियार को बंजली क्षेत्र में प्रदर्शन से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार। कमलेश्वर डोडियार अपने समर्थकों के साथ बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। इसके साथ ही रतलाम के बंजली में आंदोलन को लेकर जुटने वाली भीड़ को रास्ते में ही रोक दिया गया है।
बिना अनुमति कर रहे थे प्रदर्शन
दरअसल, सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने 11 दिसंबर को महाआंदोलन का ऐलान किया था। जिसमे शामिल होने के लिए 4 राज्यों से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था और सभी लोग बुधवार सुबह 11 बजे सभी बंजली क्षेत्र में एकजुट होंगे लगे थे। तभी पुलिस और प्रशासन की टीम हरकत में आई और भीड़ को रास्ते में ही रोक दिया। विधायक के पास प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं थी। बावजूद इसके वो सार्वजानिक क्षेत्र में प्रदर्शन करने जा रहे थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कमलेश्वर डोडियार और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। हांलाकि मामले को लेकर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना था कि न आचार संहिता लगी है और न ही कुछ और ऐसे में अनुमति की जरूरत नहीं है।
यह है आंदोलन
भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार और जिला अस्पताल के डॉ. सीपीएस राठौर के बीच 5 दिसंबर को विवाद हो गया था। इसका वीडियो भी सामने आया था। डॉक्टर ने विधायक को अपशब्द कहे तो विधायक की भी डॉक्टर से तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। इसके अगले दिन विधायक की रिपोर्ट पर डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी विधायक के बर्ताव को लेकर थाने में शिकायत की थी।