रिपोर्टर - राजीव लोचन साहू
सक्ती। सक्ती जिले की मालखरौदा पुलिस को छपोरा गांव में फर्जी एसबीआई शाखा संचालित मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने फर्जी एसबीआई शाखा खोलने वाले और नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी अनिल भास्कर को सारंगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, मामले के 8 अन्य आरोपी भी शामिल है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पूर्व में आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर जिले में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का अपराध पंजीबद्ध है. मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336, 340, 3(4) के तहत जुर्म दर्ज किया था और फर्जी एसबीआई शाखा से 9 नग कंप्यूटर सेट, प्रिंटर और अन्य सामान को जब्त किया है.
आपको बता दे की एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक जीवराखन कावड़े ने मालखरौदा थाने में छपोरा गांव में फर्जी एसबीआई शाखा संचालित होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद बैंक के अधिकारियों के साथ पुलिस ने फर्जी एसबीआई शाखा में दबिश जहां 06 व्यक्ति कार्यरत मिले वहीं कथित बैंक मैजेजर फरार था. पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर अनिल भास्कर एवं अन्य के द्वारा एसबीआई में नौकरी लगाने के नाम पर रुपए लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर फर्जी बैंक खोल कर नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने अनिल भास्कर को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है और उसके पास से कार मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है वही अन्य 8 आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.