सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर पुलिस ने ट्रिपल मर्डर के मामले में एक ही परिवार के 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर इन आरोपियों ने युवक और उनके माता-पिता की हत्या कर दी है। जिसके चलते एक ही परिवार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किए गए हुए हैं, जिसमें दो महिला आरोपी भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया है। इसके बाद इन्हें यहां से जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला सूरजपुर के खड़गवां चौकी के अंतर्गत ग्राम केरता का है। जहां पुलिस ने 23 आरोपियों को ट्रिपल मर्डर के मामले में गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने बेरहमी से की पिटाई :
दरअसल शुक्रवार की दोपहर को कुछ लोगों ने तीन लोगों को लाठी-डंडे, टांगी, फावड़ा से मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के दौरान माघेराम टोप्पो पत्नी बसंती टोप्पो, पुत्र नरेश और सुरेश टोप्पो अपने मजदूरों के साथ गांव के डुबकापारा स्थित खेत में ट्रैक्टर लेकर जोताई करने गए हुए थे। तभी उनके रिश्तेदार मंधारी राम, राजकुमार, सियाराम रोवन, बाबूलाल सहित 20 से अधिक लोग वहां पहुंचे थे। वर्षों पुराने उक्त जमीन और जमीन विवाद पर अपना हक जताते हुए फावड़ा, टांगी और लाठी-डंडे से हमला किया था। इन आरोपियों ने बड़ी बेरहमी से युवक और उसके परिवार के सदस्यों की पिटाई की है।