PM received death threats: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है इस मामले में नोएडा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. यह शिकायत थाना सेक्टर 20 में 1 न्यूज़ चैनल के अधिकारी ने दर्ज कराई है. उन्होंने लिखवाया है कि अज्ञात बदमाशों ने उनके कंपनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर को एक ईमेल किया और ईमेल के माध्यम से बदमाश ने देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई महत्वपूर्ण लोगों को जान से मारने की धमकी दी है.
नोएडा पुलिस को मिले अहम सुराग:
PM received death threats: इस घटना की रिपोर्ट के बाद नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस को इस मामले में अहम सुराग भी मिले हैं.
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्दी खुलासा किया जाएगा. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी करनी शुरू कर दी है सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर 16-ए स्थित एक चैनल के मैनेजर विजय कुमार ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि उनकी कंपनी ने सीएफओ कुशन चक्रवर्ती को ईमेल भेजकर अज्ञात बदमाशों ने देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सहित कई महत्वपूर्ण लोगों को जान से मारने की धमकी दी है.
PM received death threats: पुलिस को शक है कि किसी साइको या प्रेम में विफल रहे व्यक्ति ने इस तरह की मेल किया है पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है इस मामले में पुलिस की तीन टीमें लगा दी गई है साइबर टीम भी इस केस पर काम कर रही है.
read more: गुवाहाटी में आज भिड़ेंगे राजस्थान और पंजाब, जानिए प्लेइंग इलेवन टीम और इम्पैक्ट प्लेयर्स
watch latest news video: