PM Modi Bomb Threat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। शनिवार (7 दिसंबर) की सुबह मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर धमकी भरा संदेश भेजा गया। इसमें पीएम मोदी को बम धमाके (Bomb Blast) में जान से मारने की धमकी दी गई। मैसेज में धमकाने वाले ने दो आईएसआई एजेंट (ISI Agents) भी जिक्र किया। मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि मैसेज जिस नंबर से भेजा गया है, वह राजस्थान के अजमेर में रजिस्टर्ड है। पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए अपनी एक टीम राजस्थान रवाना कर दी है।
धमकी देने वाले के मानसिक अस्थिर होने का शक
प्रारंभिक जांच में पुलिस को ऐसा संदेह है कि धमकी भरा मैसेजे भेजने वाले की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस को शक है कि हो सकता है कि आरोपी ने नशे में ऐसी हरकत की हो। इस बात की भी संभावना है कि धमकी भरा मैसेज भेजने वाला मानसिक रूप से अस्थिर हो। हालांकि, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। इससे पहले भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को फर्जी धमकी भरे संदेश मिल चुके हैं।