टोरंटो : कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर मंगलवार को लैंडिंग करते समय बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल डेल्टा एयरलाइंस का विमान बर्फीली जमीन होने के चलते पलट गया है। बता दें कि इस हादसे के दौरान विमान में लगभग 80 लोग सवार थे। जिनमें से 4 क्रू मेंबर और 76 यात्री के नाम शामिल हैं। डेल्टा एयरलाइंस की इस फ्लाइट ने टोरंटो आने के लिए मिनियापोलिस से उड़ान भरी थी।
इतने यात्री हुए घायल :
इस विमान ने कंट्रोल लैंडिंग के दौरान अपना कंट्रोल खो गया दिया जिससे वह पलट गया। हादसे की सुचना मिलते ही मौके पर इमरजेंसी टीमें पहुंचीं और तुरंत सभी यात्रियों को फ्लाईट से बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे के दौरान लगभग 18 यात्री घायल हो गए हैं। जिनमे से दो लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। वहीं बाकी पैसेंजर को सुरक्षित निकाला गया है। इस पूरी घटना का एक विडियो भी सामने आया है।
एयरपोर्ट के अधिकारी ने की बड़ी कार्यवाई :
जिसमें फ्लाइट बर्फीली जमीन पर उतरते दिखाई दे रहा है, और देखते ही देखते फ्लाईट से काला धुआं निकलने लगा फिर अचानक से पूरे तरफ आग लग गई है। जिससे हर तरफ धुएं का काला गुबार फैलने लगा। ऐसे में आग और धुएं पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी की टीम ने फ्लाइट पर लगे आग पर फायरब्रिगेड की टीम ने तुरंत विमान पर पानी डालकर आग को बुझाया। और आग पर काबू पा लिया है। वहीं इस सन्दर्भ में एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने अपने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, एयरपोर्ट ने सभी फ्लाइट्स को इस घटना के बाद सस्पेंड कर दिया गया है।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती :
साथ उन्होंने कहा कि स्थानीय समय के मुताबिक डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 सोमवार को करीब 02 :15 को अंतरराष्ट्रीय टोरंटो पियर्सन हवाई अड्डे पर दुर्घटना का शिकार हुई है। ये फ्लाइट मिनियापोलिस-सेंट पॉल से उड़न भरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टोरंटो के लिए आ रही थी। मिली जानकारी के रिपोर्टों से मुताबिक इस हादसे में 18 यात्रियों घायल हुई है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।