जितेंद्र सोनी //जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी में पं. प्रदीप मिश्रा महाराज की शिव महापुराण कथा हो रही है, जिसमें शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई। गाड़ी में 30 से 35 लोग सवार थे। हादसे में 25 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है।
सीएचसी कुनकुरी में घायलों को कराया गया भर्ती:
जानकारी के अनुसार, ग्राम गोरिया और पकरीकछार के 30-35 ग्रामीण पिकअप गाड़ी में सवार होकर शिव महापुराण कथा सुनने मयाली जा रहे थे। रास्ते में ग्राम हर्राडांड के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। पास के ग्रामीणों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस के आने पर घायलों को सीएचसी कुनकुरी में भर्ती कराया गया।
गंभीर रूप से घायल 4-5 लोगों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी सवार थे। पुलिस हादसे का कारण जानने की कोशिश कर रही है।
परिवार संग मुख्यमंत्री ने भी सुना शिवमहापुराण :
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को मयाली में आयोजित शिव महापुराण कथा में शामिल हुए। जहां उन्होंने पूरे भक्तिभाव से एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के साथ शिव कथा का श्रवण किया। उन्होंने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को मधेश्वर महादेव की छायाचित्र भेंटकर और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया और उनसे प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली का आशीर्वाद लिया।
कथा स्थल में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय सहित परिवार के सदस्यगण, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, पवन साय, कृष्ण कुमार राय, भरत सिंह, कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह और भारी संख्या में भक्तगणों ने कथा स्थल पहुंचकर कथा का श्रवण किया।