रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार 3 मार्च को छत्तीसगढ़ का 25 वां बजट और साय सरकार का दूसरा बजट 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ का पेश कर दिया है, जो पिछले साल से 12 प्रतिशत ज्यादा है। ओपी चौधरी ने बजट में महिलाओं से लेकर युवाओं किसानों तक हर किसी के लिए घोषणा की है।
पेट्रोल 1 रुपये सस्ता:
इस दौरान ओपी चौधरी ने पेट्रोल 1 रुपये सस्ता करने और सरकारी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत DA, महतारी वंदन योजना के लिए 5,500 करोड़, PM आवास योजना के लिए 8,500 करोड़, PM श्री स्कूल के लिए 277 करोड़, स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 1,500 करोड़ और रायपुर से दुर्ग के बीच मेट्रो रेल सेवा के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
कर्मचारियों को 53 प्रतिशत DA:
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता (DA) अब 53% कर दिया जाएगा। मार्च महीने का वेतन, जो अप्रैल में दिया जाएगा, इसमें यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता शामिल होगा।
9 जिलों में नए पुलिस थाने बनाए जाएंगे:
नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में बस्तर फाइटर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी कारण इस साल 3200 नए बस्तर फाइटर्स की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, 9 जिलों में नए पुलिस थाने बनाए जाएंगे, जैसे कोरबा, जांजगीर, सूरजपुर में नए थाने और सुकमा के नक्सल प्रभावित गांवों में नए महिला थाने शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही, एक नई रक्षित वाहिनी बनाई जाएगी, जिसके लिए 39 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
युवाओं के लिए बड़ी घोषणा:
वित्त मंत्री ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए कई अच्छे फैसले किए हैं। 20 सरकारी विभागों में इस साल 10,000 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा, स्कूलों और कॉलेजों में भी शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। अगले वित्तीय वर्ष में भर्ती की प्रक्रिया और तेज की जाएगी। स्कूलों के शिक्षकों और कॉलेज के शैक्षणिक पदों के लिए भी इस साल भर्ती की मंजूरी दी जाएगी।
पत्रकार सम्मान निधि की राशि को बढ़ी :
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पत्रकारों के विशेष योगदान को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। रायपुर में प्रेस क्लब के नवीनीकरण और विस्तार के लिए 1 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इसके अलावा, पत्रकार सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 10,000 से 20,000 रुपये कर दिया गया है। पत्रकारों के एक्सपोजर विजिट के लिए भी 1 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। राज्य में एक प्रवासी सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।
महतारी वंदन योजना की राशि बढ़ी :
ओपी चौधरी ने बताया कि महतारी वंदन योजना के लिए 5,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पहले इस योजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये रखा गया था।उन्होंने यह भी बताया कि अगले 3 साल में 8 लाख महिलाओं को लखपति दीदी योजना के तहत लखपति बनाने का लक्ष्य है।साथ ही, 7 वर्किंग वूमन हॉस्टल के लिए 79 करोड़ रुपये का बजट, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए 5 करोड़ रुपये और सखी सेंटर के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 42 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।
नई लाइब्रेरी तैयार की जाएगी :
इसके अलावा, 100 एकड़ में मेडिसिटी बनाने का योजना है, और कमांड सेंटर को अपग्रेड करने के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। नए रायपुर में युवा सेवा के लिए 10 करोड़ रुपये, साइंस सिटी बनाने के लिए 37 करोड़ रुपये और नई लाइब्रेरी बनाने के लिए 30 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।