रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी. दरअसल राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की बढ़ाई सुविधाएं जाएगी. इस कड़ी में राजधानी के DKS अस्पताल में लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा जल्द ही शुरू होने वाली है. इसके साथ ही अत्याधुनिक ICU तैयार करने 6 करोड़ रुपए की स्वीकृति राशि प्राप्त हुई है. वहीं अंबेडकर अस्पताल में IVF सेंटर खोलने की तैयारी के साथ यहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता रखी जाएगी.
सरकारी अस्पतालों की बढ़ाई जाएगी सुविधाएं :
जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल में नई वर्चुअल मशीन स्थापित की जाएगी. और अंबेडकर अस्पताल में IVF सेंटर भी खोली जाएगी. बतादें कि IVF सेंटर के लिए रुकी डीपीआर पर अभी विचार किया जा रहा है. इस अस्पताल में नई वर्चुअल मशीन स्थापित जाएगी, और 6 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक ICU तैयार की जाएगी. जिससे छत्तीसगढ़ की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएगी.