दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने एक बार फिर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी ने फरयादी से रास्ता खुलवाने के नाम पर पैसों की मांग की थी। जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त में कर दी। इधर, जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर, लोकयुक्त ने कार्रवाई करते हुए घूसखोर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
रास्ता खुलवाने के नाम पर मांगे 30 हजार रूपए
जानकारी के अनुसार पटवारी गीतेश दुबे ने फरयादी रामसखी पटैल जो की अभाना निवासी है। उससे पैतृक मकान तक पहुंचने रास्ता खुलवाने के नाम पर 30 हजार की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त में कर दी। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त सागर उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भष्ट्राचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।