Pathaan Box Office: शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' जिस तरह कमाई कर रही है. लोग इसे जिस तरह पसंद कर रहे और सिनेमाघर देखने जा रहे उस हिसाब से 'पठान' एक फिल्म नहीं, कलेक्शन का ऐसा एटम बम साबित हो रही है. जिसके फटने से पिछले बेस्ट रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ गई हैं. यह फिल्म हर दिन ऐसा कलेंक्शन दे रही की अंदाजा लगाया जा रहा कि जल्द ही बॉलीवुड की टॉप 10 लिस्ट में एंट्री भी हो जाएगी।
READ MORE: BJP MLA T RAJA SINGH का विवादित बयान, अब घंटा बजाने वाला नहीं, गला काटने वाला हिन्दू बनने की जरूरत
4 दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार:
फिल्म पठान 4 दिन में ही 400 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन पार कर चुका है. जिसमें से केवल इंडिया में ही नेट कलेक्शन 220 करोड़ रुपये हो चुका है. और हिंदी फिल्मों से ये आंकड़ा 212.50 करोड़ है.
पांचवे दिन रविवार के लिए एडवांस बुकिंग:
शनिवार को 'पठान' ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तीसरी बार 50 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए इंडिया में 53.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. ये तब हुआ जब लोग पांचवे दिन यानी रविवार के लिए 'पठान' का एडवांस बुकिंग ग्रॉस 27 करोड़ के करीब हुआ. पांचवे दिन फिल्म का इंडिया कलेक्शन 63 से 65 करोड़ के बीच बहुत आराम से पहुंच सकता है.
READ MORE: स्वास्थ्य मंत्री पर जानलेवा हमला, ASI ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर
टॉप 10 लिस्ट में एंट्री लेगी 'पठान':
बॉलीवुड की टॉप 10 मूवीज की अगर बात करें तो इसमें सबसे ऊपर 'दंगल' है जिसकी कमाई 387 करोड़ रूपए है. आठवें नंबर पर मौजूद 'सुल्तान' का कलेक्शन भी 300 करोड़ से थोड़ा ज्यादा है. अब शाहरुख़ खान के फिल्म पठान को इस लिस्ट में 9 और 10 नंबर पर आ सकता है. इन पांच के कलेक्शन से 'पठान' का कम से कम 280 करोड़ कमाना तय लग रहा है.
READ MORE: भुवनेश्वर के अस्पताल में चल रहा स्वास्थ्य मंत्री का ऑपरेशन, सीएम भी पहुंचे
Latest News Videos देखें: