Online Fraud: आए दिनों News पेपर में ऑनलाइन ठगी के खबर छपते ही रहते हैं. इससे बचने के लिए सावधानियां भी बताई जाती है, टीवी, रेडियो में भी इस बारें सचेत भी किया जाता है. की अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही तो किसी और को अपने फ़ोन का OTP बताएं पर ऑनलाइन ठगी का यह घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक घटना और हुआ है जानिए क्या है पूरा मामला...
गूगल पर कर रहा था अपॉइंटमेंट बुक:
रायपुर के पंडरीतराई में रहने वाले खोमेश्वर राम देवांगन जोकि बीपी पुजारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सरकारी कर्मचारी हैं। वे साल 2019 से संकुल समन्वयक के पद पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपने आँखों का चेकअप करना था जिसके लिए अपने मोबाइल फोन से रायपुर के मशहूर आई एक्सपर्ट डॉ दिनेश मिश्रा की क्लीनिक का नंबर ढूंढ रहे थे। जहां उन्हें नंबर मिला भी उस पर कॉल भी किये पर कॉल कनेक्ट नहीं हो पाया.
फिर आया फर्जी कॉल:
जिसके बाद खोमेश्वर (सरकारी कर्मचारी) के पास 8815499881 नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले से खोमेश्वर ने पुछा कि क्या आप आई एक्सपर्ट डॉ दिनेश मिश्रा की क्लीनिक से बात कर रहे तो उधर से हां में जवाब आया. फिर खोमेश्वर ने कहा मुझे अपॉइंटमेंट चाहिए, जिसके बाद कॉलर ने कहा वाट्सअप पर बुकिंग एप की लिंक भेज रहा हूं उसपर 10 रू का पेमेंट करके समय फिक्स किया जाएगा।
लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट हुआ खली:
जिसके बाद खोमेश्वर ने लिंक पर क्लिक कर 10 रुपए पेमेंट करने का प्रयास किया, मगर पेमेंट नहीं हो पाया फिर कॉलर ने कहा कि शाम को अस्पताल आकर 10 रुपए जमा कर दें, और फोन डिस्कनेक्ट हो गया। इस्केव बाद खोमेश्वर के अकाउंट के खाते से 1 लाख रुपए गायब हो गए. खोमेश्वर का बैंक अकाउंट SBI भाटापारा में खुला हुआ है, दरअसल ठग कॉलर ने लिंक भेजकर इनकी बैंकिंग डिटेल्स को हासिल कर लिया था। जिसके बाद खोमेश्वर ने समझदारी की काम करते हुए इस मामले की शिकायत सबसे पहले पुलिस से कर दी है, अनजान कॉलर के खिलाफ 420 धारा के तहत FIR दर्ज की गई है।