औबेदुल्लागंज। एसडीओपी शीला सुराना एवं टीआई भारत प्रताप सिंह, एसओ वैष्णवी जैन ने प्रेस वार्ता में बीते दिनों हुए 2 चोरी के केस में मिली सफलता की जानकारी दी। ट्रांसफार्मर से चोरी गया 80 लीटर ऑइल व एल्युमिनियम तार जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई भारत प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार को फरियादी सुनील पिता कन्हैयालाल उइके (26) निवासी ग्राम बांसगहन औबेदुल्लागंज ने रिपोर्ट दर्ज किराया है कि शुक्रवार-शनिवार रात में नीमखेड़ा ग्राम में रोड किनारे लगा पंप फीडर का 100 केवी का ट्रांसफार्मर को काटकर अज्ञात चोर करीब 190 लीटर ऑइल चोरी कर ले गए हैं।
पूछताछ में जुर्म कबूला
रिपोर्ट के पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर रविार रात आरोपी बबलू खान पिता कुद्दुस खान (35) निवासी राहूल नगर जिला रायसेन, गोविंद मर्सकोले पिता बलीराम मर्सकोले (32) निवासी ग्राम रोजड़ाचक थाना उमरावगंज जिला रायसेन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिस पर नीमखेड़ा में ट्रांसफार्मर से ऑइल चोरी करना और बिजली का तार चोरी करना स्वीकारा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 80 लीटर ऑइल, घटना में प्रयुक्त आईसर एम04 जीए 5929 तथा तीन बंडल एल्युमिनियम तार जब्त किया है।
गोदाम से चोरी गए 105 गैस सिलेंडर में से 81 जब्त, वाहन भी बरामद
एसडीओपी शीला सुराना ने बताया की 7 सितंबर को फरियादी सुनील मालवीय पिता रामदयाल मालवीय (41) निवासी ग्राम दिवटिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज किराया था कि इण्डेन गैस गोदाम मगरपूछ से 36 घरेलू व व्यावसायिक गैस सिलेंडर 2-3 सितंबर के मध्य रात्री को 69 घरेलू गैस सिलेंडर सहित कुल 105 गैस सिलेंडर चोरी हुए हैं, जो आरोपी 69 भरे हुए गैस सिलेंडर सहित घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप एम09 जीजे 2557 छोड़ कर भाग गए। रिपोर्ट पर फरियादी की निशादेही पर 69 भरे हुए गैस सिलेंडर तथा घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप वाहन को जब्त किया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी वाहन मालिक मनोज यादव पिता खिलान सिंह यादव (35) निवासी सुखलिया थाना हीरानगर जिला इंदौर (म.प्र.) एवं आरोपी बलराम अहिरवार पिता कल्लन अहिरवार (22) निवासी मल्लपुरा थाना सिटी कोतवाली जिला दमोह (म.प्र.) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से 69 घरेलू भरे और 3 भरे व्यावसायिक गैस सिलेंडर को जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया वहां से जेल भेजा दिया है।