शाहरुख खान की ब्लॉक्बस्टर फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘जवान’ ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।
फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 639.76 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। थिएटर में ग़दर मचाने के बाद अब ‘जवान’ ओटीटी का रुख करने जा रही है।
शाहरुख खान अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को तोहफा देने जा रहे हैं। एक्टर 2 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे और इसी दिन यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स ने ‘जवान’ के ओटीटी राइट्स 250 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।