Norovirus: कोरोना वायरस अभी पुरे तरीके से गया ही नही कि भारत में फिर एक वायरस ने प्रसाशन की चिंता बढ़ा दी. देश में अब नोरोवायरस ने दस्तक दे दी है जिसकी पुष्टि केरल के एर्नाकुलम जिले में बच्चों से हुयी है. मिली जानकारी के अनुसार केरल में नोरोवायरस के पांच मामलों की पुष्टि हुई है।
READ MORE:नोएडा में 24 जनवरी से आयोजित होगा राज्यस्तरीय यूपी दिवस, शहर में हो रही शिल्प हॉट की तैयारी
केरल में मिला मामला:
केरल के एर्नाकुलम जिले में एक स्कूल में 63 बच्चे को अचानक उल्टी और डायरिया की समस्या हुई। जिसके बाद स्कूल को संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अगले दो-तीन दिन बंद रखने का फैसला किया गया है। इस वायरस से बच्चों के अलावा अभिभावकोण में भी देखने को मिला है. नोरोवायरस से ग्रस्त तीन बच्चों का अभी इलाज चल रहा है। यह वायरस बेहद ही खतरनाक है जिसका संक्रामक का असर दो दिन से लेकर 6 दिन तक रहता है।
READ MORE: पहाड़ से निकल रही आग, जिसे ना बर्फ बुझा पाई और और न ही घनघोर बारिश, 'लैंड ऑफ फायर' का वीडियो हुआ वायरल
अब जानते हैं क्या होता है नोरोवायरस...?
नोरोवायरस एक बेहद ही संक्रामक वायरस है. जिसे विंटर वोमिटिंग बग के नाम से भी जाना जाता है। कई लोग ‘द स्टमक फ्लू’ भी कहते हैं। संक्रमण में व्यक्ति को तेज उल्टी और डायरिया होता है। इस बीमारी के कुछ सामान्य लक्षण हैं जैसे हल्का बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द, उल्टी, डायरिया, जी मिचलाना, पेट में दर्द या मरोड़ उठना । अभी यह शुरूआती दौर पर है लेकिन प्रशासन द्वारा अभी से सतर्कता बरती जा रही है ताकि ये वायरस महामारी का रूप न ले ले।
READ MORE: किस्मत वालों को नसीब होती हैं बेटियां, आओं आज मिलकर मनाएं रास्ट्रीय बालिका दिवस
नोरोवायरस से बचने के उपाय:
नोरोवायरस को लेकर कोई विशेष ट्रीटमेंट नहीं है। लेकिन इसमें जितना ज्यादा हो सके लिक्विड चीजें लेने की सलाह दी जाती है. यह बिमारी ज्यादातर गंदे पानी, दूषित भोजन खाने से होता है तो इससे बचे रहना चाहिए.
READ MORE: वैज्ञानिकों ने ढूंढी एक ऐसी तकनीक जिसमें धरती के लिए फायदेमंद हो जाएगी प्लास्टिक!
Latest News Videos देखें: