nikki yadav murder case : दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस में पुलिस ने एक बार फिर नए खुलासे किये है, निक्की और साहिल गहलोत लिव इन में नहीं रहते थे बल्कि दोनों ने अक्टूबर 2020 में नोएडा के आर्य समाज मंदिर में साहिल ने निक्की से शादी कर ली थी पुलिस ने साहिल और निक्की की शादी से जुड़ा सर्टिफिकेट भी बरामद किया है। अब मामले को लेकर निक्की यादव की मां ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है.
READ MORE : सुबह 3 बजे से खुले बाबा महाकाल के कपाट, भोले के दर्शन के लिए भक्तों की लगी लंबी कतारे
आरोपी का परिवार उनकी शादी से खुश नहीं था। फैमिली को साहिल और निक्की की शादी के बारे में पहले से जानकारी थी। इसके बावजूद उसकी शादी दिसंबर 2022 में कहीं और तय कर दी। लड़की के परिवार से यह भी छिपाया कि साहिल पहले से ही शादीशुदा है। पुलिस ने आरोपी साहिल गहलोत के पिता सहित 5 लोगों को अरेस्ट किया है। सभी पर आरोपी की मदद करने का आरोप लगा है। पुलिस का कहना है कि घरवालों ने दोस्त के साथ मिलकर निक्की के शव को फ्रिज में छिपाने में आरोपी की मदद की थी।
READ MORE : कारकेड और वॉल्वो बसों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए देशभर से आए पार्टी के दिग्गज नेता
स्पेशल CP रविंदर यादव ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि आरोपी के पिता को पता था कि उनके बेटे ने निक्की की हत्या की है। मामले में पुलिस ने पिता वीरेन्द्र सिंह, भाई अशीष और नवीन, दोस्त लोकेश और अमर को अरेस्ट किया है।
Latest News Video देखें: