रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग लगातार जारी है। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सपत्नीक वोट डाला है। उन्होंने फॉरेस्ट रेंज ऑफिस पंडरी मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। और इस बीच जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। बीजापुर में अध्यक्ष पद समेत 15 वार्डो के पार्षदों के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने डाला वोट :
कलेक्टर संबित मिश्रा ने भी कतार में खड़े होकर मतदान किया। जांजगीर चाम्पा जिले के 11 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। यहां के डाइट मतदान केंद्र में पहुंचकर कलेक्टर और एस पी ने मतदान किया। वहीं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने भी मतदान कर आम जनता से मतधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया वोट कास्ट :
महासमुंद नगरीय निकाय के लिए सुबह से मतदाता मतदान केन्द्र मे पहुंच रहे है। वहीं तिल्दा नेवरा के सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रारंभ होने के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण वर्मा ने पहला मतदान किया। तिल्दा नेवरा के सभी 31 मतदान केंद्रों में मतदान जारी है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण वर्मा ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। और उन्होंने सर्वप्रथम अपना मत डाला है।