भोपाल। असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्था के असिस्टेंट रजिस्ट्रार मंगला पुरकाम ने न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष और सचिव को नोटिस देते हुए निर्देशित किया है कि महासंघ के चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया 20 दिनों के अंदर संपन्न कराएं। असिस्टेंट रजिस्ट्रार पुरकाम द्वारा जारी किए जाने उक्त निर्देश पत्र में उल्लेखित किया है कि सतीश गंगराडे, अजय देवनानी एवं अन्य की ओर से प्राप्त पत्र की प्रति संलग्न कर कार्यालयीन पत्र क्रमांक 3113/24 दिनांक 16/01/2025 द्वारा 20 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।
व्यापारियों के दो गुटों में चल रहा विवाद
न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ को लेकर व्यापारियों के दो गुटों में चल रहा विवाद काफी बढ़ा हुआ है। महासंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव की कार्यशैली को लेकर एवं पूर्व पदाधिकारी महासंघ की कार्यकारिणी भंग करने और चुनाव कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। महासंघ के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता एवं पूर्व सचिव अजय देवनानी सहित अन्य कुछ पूर्व पदाधिकारियों का कहना है कि गत माह दिए नोटिस में साफ लिखा है कि 3 वर्षों 2021-22, 2022-23, एवं 2023-24 में महासंघ के अध्यक्ष, सचिव द्वारा धारा 27 एवं धारा 28 की कोई जानकारी नहीं भेजी गई।
जानकारी भी देनी होगी
पत्र में निर्देशित किया गया है कि मध्यप्रदेश सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1973 एवं पंजीकृत नियमावली के प्रावधानों का पालन करते हुए 20 दिवस में निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कर कार्यालय को नियमानुसार जानकारी से अवगत कराना कराए। निर्देशों का पालन निर्धारित समयावधि में न करने की स्थिति में अध्यक्ष और सचिव के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
निश्चित समयाावधि में चुनाव हो
शीघ्र और निश्चित समयावधि में लोकतांत्रिक प्रक्रिया अनुरूप नियमावली का पालन किया जाए। चुनाव अधिकारी नियुक्त कर निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न होना चाहिए।
अजय देवनानी, पूर्व सचिव, न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ