रायपुर : प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मेडिकल छात्रों को नई सौगात दी है. दरअसल राज्य सरकार ने तीन नए पीजी कोर्स को स्वीकृत किया है.साथ ही राज्य चिकित्सा विभाग द्वारा तीनों पाठ्यक्रमों को शुरू करने की स्वीकृति मंजूर की है. इस दौरान शासकीय मेडिकल कॉलेज और स्वर्गीय लखीराम मेमोरियल सहित तीन नए पीजी कोर्स को मंजूरी मिली है. इसके अलावा एमएस जनरल सर्जरी के लिए 7 सीट, एमडी पीडियाट्रिक्स के लिए 4 सीट, एमडी जनरल मेडिसन सीट के लिए 5 सीटें होंगी.
दिल्ली से वापस लौटेंगे सीएम :
बतादें कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दिल्ली से वापस रायपुर लौटेंगे. इस कड़ी में सीएम से आज दोपहर 12 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर के लिए रवाना होंगे. इसके बाद दोपहर 2.05 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. बतादें कि मुख्यमंत्री ने अपने दो दिवसीय दौरे में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय नगरीय उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू से भी मुलाकात की है. और इस बीच हवाई संपर्क और हवाई अड्डे के विकास को लेकर चर्चा हुई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की भी जानकारी दी है.