New districts and divisions in Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा किए. जिसके बाद अब राजस्थान में 50 जिले और 10 संभाग हो गए हैं. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा बजट पर हंगामे के चलते की है. 3 नए संभागों में बांसवाड़ा, पाली, सीकर शामिल हैं.
19 नए जिलों के नाम:
सीएम अशोक गहलोत के द्वारा घोषणा किए गए नए 19 जिलों में अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), बालोतरा (बाड़मेर), डीग (भरतपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), सांचोर (जालोर), ब्यावर (अजमेर), दूदू (जयपुर), फलोदी (जोधपुर), जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, केकड़ी (अजमेर), खैरथल (अलवर), जोधपुर पश्चिम, नीम का थाना (सीकर), जोधपुर पूर्व, कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), शाहपुरा (भीलवाड़ा) , सलूंबर (उदयपुर) नए जिले होंगे।
Read More: H3N2 इंफ्लुएंजा वायरस से रोकथाम के लिए DDMA की बैठक आज, अरविन्द केजरीवाल रहेंगे मौजूद
Watch Latest News Videos: