जांजगीर- चांपा। जांजगीर- चांपा जिले में एक अजीब सा हादसा सामने आया जिसमें नए ब्रेजा का को शो रूम से बहार निकलते वक्त ही कुछ दोपहिया वाहनों को ठोकता हुआ खेत में जा घुसा।
गौरतलब है कि सत्या सुजुकी शो रूम जांजगीर से व्यक्ति ने ब्रेजा कार खरीदी। पूजा पाठ और सभी विधान पूरा करके जब व्यक्ति कार को शो रूम से बाहर निकाल रहा था तभी गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया और वह स्पीड में कार से मोटरसायकल को ठोकर मारते हुए खेत में जा गिरी। यह घटना शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिस्सके बाद यह वाक्या सामने आया। अगर आप भी नई कार ड्राईव कर रहे हैं तो ब्रेक, क्लच और एक्सीलेटर इन तीनों में ध्यान रखें यह हादसा आपके लिए बहुत बड़ी सीख हो सकती है।