New AIIMS to open in Bilaspur: छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों को एक और सौगात देने जा रही है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया जा रहा है. कल सदन में बिलासपुर में एम्स खोलने की बात उठी जिस पार आज फैसला किया जा चुका है. स्वस्त्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने ट्विट कर जानकारी दी है की अब बिलासपुर में भी AIIMS खुलेगा. इसकी सहमती केंद्र सरकार से मिल गई है.
read more मोदी सरकार दे रही इन केंद्रीय कर्मचारियों को होली पर बंपर तोहफा
टी. एस. सिंह देव ने ट्विट कर दिया जानकारी:
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विट कर लिखा कि समस्त प्रदेशवासियों को प्रसन्नता पूर्वक सूचित करना चाहता हूं कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त हो गई है। प्रदेश में एक नए एम्स की स्थापना से स्वस्थ्य व्यवस्था को एक अभूतपूर्व मजबूती प्राप्त होगी।
बता दें कल ही विधानसभा में बिलासपुर में एम्स की प्रस्ताव के बारे में मुद्दा विधायक शैलेष पांडेय ने उठाया था.
read more: आप प्रभारी गोपाल राय और संजीव झा आज पहुचेंगे रायपुर, अरविंद केजरीवाल का कल आगमन
Watch Latest News Video: