NEET UG Results 2024 Controversy: इन दिनों नीट परीक्षा में गड़बड़ी का मामला पुरे देश में जोरों से गरमाया हुआ है, जिसको लेकर देश भर में छात्र विरोध- प्रदर्शन कर रहें है | ऐसे में मध्यप्रदेश के तमाम छात्रों का भी गुस्सा फूट पड़ा है और वो अब सड़कों पर उतर आए है |
नीट में हुई धांधली के खिलाफ जबलपुर में ABVP (एबीवीपी ) के छात्र छात्राओं ने ओमती थाना इलाक़े में घंटाघर के पास प्रदर्शन किया | आक्रोशित छात्रों ने नीट में हुई धांधली की सीबीआई से जांच कराने की मांग की मांग रखी है |
छात्रों ने आरोप लगाया है की नीट का भ्रष्टाचार छुपाने के लिए 14 की जगह 4 जून को रिजल्ट जारी किया गया था, चुनाव परिणाम की आड़ में भ्रष्टाचार छुपाने की कोशिश की गई है | साथ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नीट में धांधली के बाद नेट परीक्षा में भी गड़बड़ी की आशंका जताई |
NEET परीक्षा को लेकर इंदौर में भी प्रदर्शन जारी
पुरे प्रदेश भर में NEET परीक्षा को लेकर प्रदर्शन जारी है । इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में भी ABVP के छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन किया। इसके अलावा विश्व विद्यालय के खंडवा रोड परिसर में में छात्रों ने इसका जमकर विरोध किया | हाथों में पोस्टर लेकर छात्र - छात्राओं ने NTA पर आरोप लगाए है । कहा NTA में भ्रष्टाचार के चलते छात्रों का हनन हुआ। छात्रों ने NTA के अधिकारियों को चोर बताया ।
जाने पूरा मामला
4 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट रिजल्ट भी घोषित कर दिया 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित किया गया। इस दिन सबकी निगाहें आम चुनाव के नतीजों पर टिकी थी। ठीक उसी दिन नीट यूजी का रिजल्ट भी जारी किया गया। लेकिन अब इसके परिणाम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है |
बता दें NEET UG Exam में 6 सेंटरों पर परीक्षा देने वाले 1563 छात्र-छात्राओं को ग्रेस मार्क्स दिए जाने को लेकर के हंगामा हो रहा है। इसको लेकर बीते दिन शनिवार दोपहर केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव ने प्रेस कांफ्रेंस करके छात्रों के कई सवालों के जवाब देने की कोशिश की। हालांकि, इसके बाद भी छात्र संतुष्ट नहीं हुए। छात्रों की मांग है कि इसकी सीबीआई जांच हो।