बीजापुर। प्रदेश के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सुरक्षाबल की टीम ने स्टेट हाइवे पर नक्सलियों के लगाए बम को नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है की इन नक्सलियों के द्वारा बासागुड़ा मार्ग स्थित दुर्गा मंदिर के पास ही सड़क पर बारूदी सुरंग लगाई गई थी। नक्सलियों के इन मंसूबो पर CRPF 168 बटालियन के जवानों ने पानी फेर दिया है।
नक्सलियों के मनसूबे नाकाम:
सड़क पर ही लगे इस बम को जवानों ने ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया। सूत्रों के मुताबिक जवानों के वाहन को नक्सलियों ने निशाना बनाने की साजिश रची थी। हालांकि उनके मनसूबे को सुरक्षाबल की टीम ने नाकाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले कुटरू ब्लास्ट में लगभग 8 जवान शहीद हुए थे। नक्सलियों की ये तैयारी कुटरू जैसे हमले को दोहराने की कोशिश में की थी। और इसे अंजाम देने के लिए उन्होंने कुटरू से भी ज्यादा बारूद बासागुडा मार्ग पर बिछा हुआ था।
बीडीएस टीम की संयुक्त कार्रवाई :
इसके अलावा जवानों ने दंतेवाड़ा जिले के थाना अरनपुर क्षेत्र से 2 किलो का एक डमी आईईडी और आईईडी बरामद किया है। ये भी आईईडी सुरक्षाबलों को नुक़सान पहुंचने के लिए लगाई गई थी। लेकिन सर्चिंग के दौरान 5 किमी की दूरी पर 2 KG का प्रेशर आईईडी बम अरनपुर मुख्य मार्ग में ग्राम समेली से बर्रेम जाने के रास्ते में बरामद हुई है। ये पूरी कार्यवाई बीडीएस टीम दंतेवाड़ा की टीम और अरनपुर थाना बल के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है।
बीजापुर में जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए बारूदी सुरंग को नष्ट किया। कुटरू जैसे बड़ी हमले को दोहराने की साजिश कर रहे थे. @DistrictBijapur #ChhattisgarhNews #CGNews #IEDBlast #CRPf #naxalites #naxalism pic.twitter.com/yLorpN8aL7