गुजरात: इस साल दिवाली और राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के एकता नगर पहुंचे हुए हैं. इस दौरान पीएम आज राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में आयोजित किए गए गुजरात के केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती में शामिल हुए है. जहां पर आज सुबह 7:15 बजे के करीब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने पीएम मोदी ने सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की है.
जागरूक करने का संकल्प:
इसके साथ ही उन्होंने सशस्त्र बलों और देश के 16 राज्यों की पुलिस को एकता दिवस के अवसर पर परेड की सलामी ली है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एकता दिवस की शपथ दिलाई है. इसके साथ ही पीएम ने संकल्प लिया कि, राष्ट्र के सुरक्षा के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे. वहीं देश के लोगों को एकता के प्रति जागरूक करने का भी संकल्प लिया और सरदार पटेल के दूरदर्शिता का सराहना किया है.
इन राज्यों की टुकड़ियां हुई शामिल :
इसके साथ उन्होंने आगे कहा कि, मेरी इस पहल से एक छोटा प्रयास देशवासियों के बीच एकता के भाव को प्रबल बनाएगी. बता दें कि इस बीच एकता दिवस परेड में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और विभिन्न राज्यों की टुकड़ियां यहां पर शामिल हुए थे. जिसमें एक केंद्रशासित प्रदेश और 9 राज्यों की पुलिस, एक मार्चिंग बैंड और 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल व एनसीसी के एक मार्चिंग बैंड ने भी यहां पर हिसा लिया है.