NATIONAL NEWS : कांग्रेस पार्टी के लिए आज का दिन यादगार होने वाला है क्यों की 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। और सुबह 10 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। और शाम के 4 बजे तक वोटिंग होनी हैं।
यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया से आज पूछताछ कर रही CBI, सिसोदिया दफ्तर से पहले राजघाट पहुंच बापू को किया नमन
इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता मल्लिकार्जुन खड्गे और शशि थरूर के बीच कड़ी संघर्ष हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 9,000 से अधिक प्रतिनिधि गुप्त मतदान के जरिये कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। सुबह 10 बजे से पीसीसी में शाम चार बजे तक वोटिंग का समय तय किया गया है। भोपाल में आम चुनाव की तरह प्रक्रिया हैं। मतदाता को अपने साथ पहचान पत्र साथ में लाना होगा।और चुनाव के बाद मत पेटी को सील किया जायेगा। मध्य प्रदेश के भोपाल में पीसीसी के सभागार में पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने वोट डाला। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मप्र की ओर से 502 डेलीगेट्स वोट डालेंगे। तो इधर छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मतदान केंद्र पहुचकर मतदान किया हैं। पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने मतदान किया हैं और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मतदान करने पहुचे हैं।