National Dengue Day 2023: जैसे जैसे मानसून आती हैं मच्छर के संख्या बढ़ने लगते हैं, मच्छर कई वायरल बीमारियों का कारक बनते है। खासकर मानसून में मलेरिया , डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसमें से डेंगू एक ऐसी भायक बीमारी है जो हर उम्र के लोगों को हो जाती है और इसके संक्रमण बहुत जल्दी से फैलते हैं, बच्चों में इसका असर तेजी से देखा जाता है।
हर साल डेंगू के मामले और इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए सरकार डेंगू के खिलाफ लोगों को जागरूक करती है। डेंगू से बचाव के उपाय, और लक्षणों की पहचान कर सही इलाज करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज के दिन को राष्ट्रीय डेंगू डे घोषित किया गया है. इस दिन सभी को डेंगू के लिए जाकरूक किया जाता है. हर साल राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई को मनाते हैं। तो चलिए जानते हैं डेंगू से जुड़े सभी जानकारी....
साल 2023 में राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम:
हर साल डेंगू दिवस की एक खास थीम होती है इस वर्ष राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2023 की थीम ‘डेंगू को हराने के लिए साझेदारी का उपयोग करें’ तय की गई है।
डेंगू के लक्षण:
डेंगू एडीज एजिप्टी प्रजाति के मादा मच्छरों के काटने से फैलता है।
इसके लक्षण आमतौर पर 2-7 दिन तक रहते हैं।
डेंगू में बुखार होते हैं जिसके कारन प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगते हैं.
इसलिए संक्रमित मरीज जितना हो सके आराम करे और खूब पानी पीएं।
डेंगू से बचाव:
डेंगू मच्छर के काटने से होते हैं और मच्छर गंदगी, जमे पुराने पानी या फिर कूलर के गंदे पानी, पड़े कचरे से होती है तो अपने आसपास के माहौल साफ़ सुथरा रखें सफाई पर ध्यान दें मच्छर पनपने न दें.
और डेंगू होने पर डॉक्टर से सलाह मशवरा लेकर समय समय में दवाई का सेवन करें। और इसके प्रति लोगों को भी जागरूक करें।
READ MORE: कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा अचानक पहुंची छत्तीसगढ़, कार्यकर्ता हैरान