प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को दिवंगत शिवकुमार स्वामी (Shivakumara Swamy) को उनकी 115वीं जयंती पर श्रद्धांजलि (Tribute) दी और कहा कि आध्यात्मिक नेता को उनकी अद्वितीय सामुदायिक सेवा (Unique Community Service) के लिए हमेशा याद किया जाएगा। पीएम मोदी ( PM Modi) ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की और कहा, "मैं परम पावन डॉ श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामीगलु को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वह अनगिनत लोगों के दिलों में रहते हैं। हम उनकी अद्वितीय सामुदायिक सेवा, स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष रूप से उनके द्वारा दिए गए जोर को हमेशा याद रखेंगे। हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम करते रहेंगे।" बता दें पीएम मोदी ने 2019 में मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवकुमार स्वामी को श्रद्धांजलि दी थी और कहा था कि उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया था।
कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्नाटक (Karnataka) के तुमकारू में श्री सिद्धगंगा मठ में शिवकुमार स्वामी (Shivakumara Swamy) की जयंती समारोह के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर सहित कई राजनीतिक नेताओं ने दिवंगत सिद्धगंगा मठ के संत शिवकुमार स्वामी को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई थी। शिवकुमार स्वामी की मृत्यु 111 वर्ष की आयु में 2019 में हुई थी। कर्नाटक में स्वामी को अक्सर उनके अनुयायियों के बीच 'चलने वाले देवता' के रूप में जाना जाता था। उनकी एजुकेशन सोसाइटी (Education Society ) राज्य में 100 से अधिक शिक्षण संस्थान चलाती है। प्रसिद्ध लिंगायत द्रष्टा 1930 में सिद्धगंगा मठ में शामिल हुए और 1941 में अपने 'गुरु' उद्दाना स्वामी की मृत्यु के बाद इसके द्रष्टा बने।