Nagpur Factory Blast: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में एक फैक्ट्री में ब्लास्ट (Blast in Factory) हो गया है। ब्लास्ट के बाद पूरी फैक्ट्री में भीषण आग (Raging Fire) लग गई। इससे पूरी फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई है। इस हादसे में अब तक 4 मजदूरों की मौत (4 Laborers Died) हो गई है, जबकि तीन मजदूर बुरी तरह घायल हो गए हैं। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। बता दें कि नागपुर के हिंगना (Hingna) स्थित एमआईडीसी (MIDC) के निपानी गांव (Nipani Village) में कटारिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Kataria Agro Private Limited Company) में अचानक ब्लास्ट हो गया। लोगों को कुछ समझ आता, तब तक पूरी फैक्ट्री में आग लग गई। इस दौरान कई मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। हादसे के बाद लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली की मजदूरों को बाहर भागने का मौका ही नहीं मिल सका।
रेस्क्यू टीम के साथ आस-पड़ोस के लोग राहत कार्य में जुटे
Nagpur Factory Blast: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनन-फानन में इस हादसे की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग (Fire Department) को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रेस्क्यू टीम फैक्ट्री के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाल रहे हैं। रेस्क्यू टीम के साथ आस-पड़ोस के लोगों ने भी राहत कार्य में खूब सहयोग किया है।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर जताया शोक
Nagpur Factory Blast: इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर नागपुर के कलेक्टर से इस संबंध में समन्वय करने के लिए कहा है। डिप्टी सीएम ने आगे कहाकि घायल मजदूरों का इलाज नजदीकी अस्पताल में ही चल रहा है।
Read More: पटवारियों के बाद तहसील दार भी प्रदर्शन की राह पर, अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का किया ऐलान