Mysterious Lake: दुनिया में हजारों चीजें मौजूद हैं इनमें कई सिलेबस कुक सूरत हैं जबकि कुछ बेहद खतरनाक और रहस्यमई हैं क्या आपने कभी ऐसी झील के बारे में सुना या पढ़ा है जिसका पानी पीने से इंसान की मौत हो सकती है.
अफ्रीका के लिंपोपो प्रांत में स्थित है यह झील:
इसी तरह की एक खतरनाक चील दक्षिण अफ्रीका के लिंपोपो प्रांत में स्थित है यह झील कुछ रहस्यमई घटनाओं की वजह से चर्चा में बनी रहती है दक्षिण अफ्रीका के लिंपोपो प्रांत में स्थित खतरनाक और रहस्यमई झील का नाम फुंदूजी झील है.
माना जाता है कि फुंदूजी झील का पानी जो कोई भी पीले वह जिंदा नहीं बच पाता है झील का पानी पीने वाले की मौत हो जाती है इस चीर के रहस्य से वैज्ञानिक भी पर्दा नहीं उठा पाए हैं स्थानीय लोगों के मुताबिक प्राचीन काल में एक कोड ही शख्स कहीं से आया था लेकिन लोगों ने उसको खाना पानी और रुकने का स्थान नहीं दिया बताया जाता है कि इससे नाराज होकर उसने लोगों को श्राप दे दिया इसके बाद वह दिल में उतर कर गायब हो गया.
उत्साह में कुंवारी लड़कियां करती हैं नृत्य
Mysterious Lake: स्थानीय लोग बताते हैं कि फिल्म में से सुबह-सुबह ड्रम बजाने की आवाज सुनाई देती हैं इसके साथ इंसान और जानवरों के चीखने की आवाजें भी आती है मान्यता है कि इस दिल की रक्षा पहाड़ पर रहने वाले एक विशाल अजगर करते हैं इसे प्रसन्न करने के लिए विंदा आदिवासी के लोगों के प्रति वर्ष एक नित्य उत्सव का आयोजन करते हैं इस उत्सव में कुंवारी लड़कियां नृत्य करती हैं बताया जा रहा है कि प्राचीन समय से खनन की वजह से बुटाली नदी का बहाव रुक गया जिसकी वजह से इस झील का निर्माण हुआ था सबसे बड़ा रहस्य यह है कि इस नदी का पानी बिल्कुल साफ है तो इसको पीने से लोगों की मौत कैसे हो जाती है...?
जांचकर्ता अब तक नहीं बुझ पाए रहस्य
इस सिर के पानी के रहस्य को जानने की गई कोशिश की गई लेकिन हर बार जांचकर्ताओं को सफलता मिली बताया जा रहा है कि झील के पानी के रहस्य को जानने के लिए साल तो 1946 में एंटी लिविंग नाम का एक व्यक्ति आया था एंडी लेविन ने कुछ पौधे और पानी लेकर वापस जाने लगा लेकिन वह रास्ता भटक गया उसके साथ यह घटना कई बार हुई एंडी लेविन ने अपनी जवानी और पौधे को फेंक दिए तो उसे सही रास्ता नजर आया. लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि 1 हफ्ते के बाद उसकी मौत हो गई फुंदूजी झील का पानी आज भी लोगों के लिए रहस्य है ज्यादातर लोग सिरके खतरनाक और जहरीले पानी के पीछे की वजह जहरीली गैस का उत्सर्जन बताते हैं लेकिन इसका कोई पुख्ता सबूत अभी तक नहीं मिल पाया है.