खंडवा : मध्यप्रदेश में सनातन के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते मुस्लिम धर्म के अधिकतर लोग इस्लाम छोड़ हिन्दू धर्म में प्रवेश कर रहे है। इसी कड़ी में मकर सक्रांति के पर्व के अवसर पर खडवा में इमरान नामक मुस्लिम युवक ने इस्लाम छोड़ सनातन धर्म अपना कर ईश्वर बन गया है। सनातनी बनाने पर मुस्लिम युवक काफी खुश है। इसके साथ ही ईश्वर ने महाकुंभ में शामिल होने की भी इच्छा जताई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
महादेवगढ़ में लिया सनातन धर्म में प्रवेश
दरअसल खंडवा में मुस्लिम युवक इमरान पिता युसूफ निवासी नांदिया खेड़ा ने आज ईश्वर बनकर शहर के महादेवगढ़ पर सनातन धर्म में प्रवेश किया। अभी कुछ दिनों पहले ही फिरोज ने राहुल बनकर भी महादेवगढ़ पर सनातन धर्म में प्रवेश किया था। उसके प्रवेश को देखते हुए इमरान के मन में भी सनातन के प्रति जो जागृत भावना थी, उससे प्रेरित होकर आज खेड़ी घाट पर मां नर्मदा में स्नान करने के पश्चात महादेवगढ़ पर आकर महादेवगढ़ भक्तों के बीच में उपस्थित होकर सनातन धर्म में प्रवेश किया।
10 विधि के बाद इमरान बन इश्वर
महादेवगढ़ मंदिर पर पंचगव्य और पवित्र नदियों के जल से स्नान के बाद प्रायश्चित हवन हुआ और इमरान ने भोले बाबा का पूजन करके खुद को सनातन हिंदू धर्म में समाहित कर लिया। इधर, धर्म परिवर्तन को लेकर पंडित हर्ष शर्मा ने कहा कि10 विधि स्नान, मुंडन क्रिया, संपन्न करने के पश्चात प्रायश्चित हौंन करवा कर इमरान से ईश्वर नाम दिया गया. इसके पश्चात ईश्वर द्वारा महादेवगढ़ के भोलेनाथ का गौ माता दूध से अभिषेक कर सायं काल पूजन कर आरती की गई।
इश्वर ने बताया पूर्वज हिंदू थे
युवक ने हिंदू धर्म में वापसी करने को लेकर बताया कि उसके पूर्वज हिंदू थे और उसका रुझान भी सनातन धर्म की ओर अत्यधिक बढ़ गया था. धर्म और अध्यात्म से प्रभावित होकर उसने घर वापसी की और इस्लाम को त्यागकर सनातन हिंदू धर्म अपनाया।