रायपुर। MURDER MISTRY : होली के दिन जश्न के बीच राजधानी के भाठागांव इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई । हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इस वारदात में शामिल एक नाबालिग सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत भाठागांव BSUP कालोनी निवासी मोहित सोनकर की लाश होली के दिन सोनकर बाड़ी में मिली थी। इसकी जानकारी पुलिस को होने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूछताछ पर पता चला की मृतक शराब भट्टी में काम करता था।
शराब मंगाने और पैसे छीनने से था परेशान :
MURDER MISTRY : इस दौरान पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथी नारायण साहू उर्फ गोलू के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारा। पुलिस ने नारायण साहू उर्फ गोलू को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने बताया की मृतक मोहित सोनकर उससे अक्सर शराब पीने के शराब मांगता था और उसके पास रखे पैसों को छिन लेता था जिससे वह काफी नाराज था और नाराजगी गुस्से में बदलने के बाद उसने मोहित सोनकर के हत्या की साजिश रची जिसमें एक नाबालिग को भी शामिल कर लिया।
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार :
MURDER MISTRY : मौका पाकर 24 मार्च की रात्री नाबालिग ने मोहित सोनकर पर चाकू से वार कर दिया। चाकू से 12 वार किया गया जिससे मोहित सोनकर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । आरोपियों ने उसे समीप के सोनकर बाड़ी में फेंक कर चले गए। पुलिस ने घटना मे शामिल एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है । आगे की कार्रवाई की जा रही है ।