लखनऊ : महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार (22 जनवरी, 2025) को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, अफवाह फैल गई कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग लग गई है, जिसके बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई। आग के फैलने के डर से कई सवार यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। इस दौरान कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिसने यात्रियों को कुचल दिया।
11 लोगों की मौत 40 घायल :
इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने रेस्क्यू के लिए 108 एम्बुलेंस की 8 गाड़ियां भेजी हैं। इसके अलावा, घटनास्थल पर एसपी, अतिरिक्त एसपी, कलेक्टर और डिवीजनल रेलवे मैनेजर सहित अन्य स्थानीय अधिकारी भी पहुंच चुके हैं।
सीएम योगी ने किया दुःख व्यक्त :
पुष्पक ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है, सीएम ने कहा कि पुष्पक ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए, सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।