Muktibodh Event in Raipur: छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कला भवन में दो दिवसीय 29 नवम्बर और 30 नवम्बर को ‘मुक्तिबोध प्रसंग’ का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत कल से हो रही है. इस कार्यक्रम में देश के जाने माने साहित्यकार शामिल होंगे. अलग-अलग सत्रों में विभिन्न विषयों पर मंचन के आलावा उनपर विमर्श भी किया जाएगा.
READ MORE :PT USHA होंगी भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष !, औपचारिक ऐलान शेष
प्रसिद्ध कवि लाल्टू व वरिष्ठ आलोचक जयप्रकाश करेंगे उद्घाटन:
मुक्तिबोध प्रसंग कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध कवि लाल्टू व वरिष्ठ आलोचक जयप्रकाश संबोधित करेंगे. हिंदी साहित्य जगत के प्रसिद्ध साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध और उनके छोटे भाई मराठी के प्रसिद्ध साहित्यकार शरतचंद्र माधव मुक्तिबोध के में आपसी पारिवारिक, साहित्यिक और वैचारिक संबंधो पर आधारित सत्र आकर्षण का केंद्र होगा. जिसके अध्यक्षता पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति केसरी लाल वर्मा करेंगे।
इस सत्र में निम्न वक्ता होंगे शामिल:
सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध करेंगे. इस सत्र में कवि मिथलेश शरण चौबे,कवि-कहानीकार बसंत त्रिपाठी,युवा आलोचक कामिनी,भुवाल सिंह ठाकुर,आलोचक मृत्युंजय,दूरदर्शन शास्त्री पंकज श्रीवास्तव, अमिताभ राय, वक्ता शामिल होंगे.
READ MORE : मां बेटे मिलकर पति को उतारे मौत के घाट, फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रखा
latest news Videos यहां देखें: