Mukesh Ambani business: अरबपति मुकेश अंबानी अब एक और बिजनेस में जाने को तैयार हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज जेनेटिक मैपिंग में शामिल हो रहा है. जिससे स्वास्थ्य सेवा और ज्यादा किफायती और व्यापक बनाने की तलाश में है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार , एनर्जी-टू-ईकॉमर्स ग्रुप हफ्ते भर में 12,000 रुपये ($145) जीनोम टेस्टिंग पेश करेगा.रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज प्राइवेट में हिस्सेदारी खरीदी थी और अब इसके पास 80 फीसदी हिस्सा है.
read more: नेशनल व स्टेट हाइवे के किनारे स्थित मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में बनेगा ट्रामा सेंटर, मिलेगा तत्काल उपचार
जीनोम टेस्टिंग अन्य पेशकशों की तुलना में 86 फीसदी सस्ता है. इसका उपयोग कैंसर, हृदय और न्यूरो-डिजनरेटिव बीमारियों के साथ-साथ आनुवांशिक बीमारियों की पहचान करने के लिए होता है.
इस पोजेक्ट को अब जेन-मैपिंग भारत के 1.4 अरब लोगों के लिए लेकर आएगा. जो कम कीमत पर लाया जायेगा, यह दुनिया का सबसे सस्ता जीनोमिक प्रोफाइल होगा.
read more: अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पैदल मार्ग में बनाए जाएंगे नो स्टे जोन, भूस्खलन के खतरे के चलते लिया गया फैसला
Watch Latest News Video: