अंबागढ़ चौकी. कलेक्टर, एसपी समेत जिला कार्यालय के अहम दफ्तर मोहला मुख्यालय में स्थापित होंगे आज सुबह 11 बजे से स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव इंद्र शाह मंडावी आईएएस अधिकारी ओएसडी डॉ एस जयवर्धन ,आईपीएस अधिकारी ओएसडी वाई अक्षय कुमार अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अहम बैठक के साथ जिला का सेटअप तैयार करने मोहला नगर के चारों ओर स्थापित शासकीय भूमि को जिला कार्यालय के लिए चिन्हांकित किया गया है। इसके साथ ही तय हुआ कि जिला कार्यालय के प्रमुख विभाग मोहला में स्थापित होंगे।
उल्लेखनीय है कि मोहला , मानपुर, अंबागढ़ चौकी नवीन जिला के ओएसडी नियुक्ति के पश्चात जिला का सेटअप तैयार करने प्रशासनिक तौर पर कार्य योजना युद्ध गति पर प्रारंभ कर दिया गया है सुबह 11: बजे एसडीएम कार्यालय मोहला में संसदीय सचिव इंद्र शाह मंडावी की अगुवाई में आईएएस अधिकारी डॉ एस जयवर्धन, आईपीएस अधिकारी वाई अक्षय कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अहम बैठक हुई बैठक पश्चात मोहला के चारों ओर स्थित शासकीय भूमि को झुलसा देने वाली गर्मी के बीच चिन्हांकित किया गया कि जिला कार्यालय के तमाम दफ्तर मोहला में कहां कहां स्थापित होगे। इस दौरान प्रमुख रुप से मोहला एसडीएमआईएस अधिकारी लीला आदित्य नीलम जिला निर्माण के नोडल राहुल रजक, एडिशनल एसपी मानपुर पुपलेश पात्रे, एसडीओपी श्री दीवान, मोहला तहसीलदार अंबर गुप्ता आदि अफसर मौजूद रहे।
अहम बिंदु...
1 यहां बनाए जाएंगे जिला कार्यालय-तय हुआ है कि पो. मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास, वेयरहाउस, आरटीआई कॉलेज, माडिगपीडिग, एकटकन्हार, मरकाटोला, धोबेदण्ड के शासकीय भूमि पर जिला कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।
2 मोहला से चलेगा जिले का कमान-कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय,पुलिस लाइन, सर्किट हाउस, आदि 25 से 30 जिला कार्यालय मोहला में स्थापित किए जाएंगे जिसके लिए तैयारी और व्यवस्था युद्धगति पर संचालित की जा रही है।
3 जिले के लिए 25 करोड़ की स्वीकृति- मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी नवीन जिला को अस्तित्व में लाने छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 करौड रूपय की स्वीकृति प्रदान की है जिससे कार्यालय से लेकर फर्नीचर संसाधन आदि व्यवस्था में खर्च किए जाएंगे।
4 मोहला मानपुर में पदस्थापना के लिए आदेश जारी-राजनांदगांव से पृथक होकर अपने अस्तित्व की ओर बढ़ रहे मोहला, मानपुर ,अंबागढ़ चौकी नए जिले में पदस्थापना को लेकर प्रशासनिक आदेश जारी हुआ है कि कर्मचारी अधिकारी इस नये जिले में नियुक्ति के लिए स्वेच्छा से आवेदन कर सकते हैं। जिन्हें तत्काल नियुक्ति दी जाएगी।
5 पैसो की नहीं होगी कमी- बातचीत के दौरान मोहला मानपुर विधायक व संसदीय सचिव इंद्र शाह मंडावी ने स्पष्ट कहा कि नए जिले के सेटअप संसाधन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए पैसों की कमी नहीं होगी।