भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में शनिवार रविवार रात से मौसम ने करवट ली। भोपाल सहित एक दर्जन जिलों में घने बादलों के बीच गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं। इससे प्रदेशभर में दिन के तापमान में तेजी से कमी आई। पारा 9 डिग्री तक गिरने से कुछ जिलों में कोल्ड डे के हालात रहे। मौसम केंद्र के अनुसार भोपाल, इंदौर, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं कही; नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों के साथ ही चंबल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई है। इससे दिन में सर्दी बढ़ी है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार कल से बादलों के कमी आने लगेगी। इसके बाद 14 जनवरी से नया डब्ल्यूडी आएगा। इससे मौसम में फिर बदलाव होगा।
भोपाल में 5 डिग्री तो उमरिया में 9 डिग्री गिरा पारा
बादल, बारिश के बीच रविवार को भोपाल में दिन के तापमान में 5.2 डिग्री की कमी रही। तापमान 21.8 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 3.2 डिग्री कम है। उमरिया में सबसे अधिक 9.1 डिग्री की कमी के साथ पारा 18 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6.8 डिग्री कम है। दमोह, जबलपुर, खजुराहो, सतना और गुना में पारा 7 से 9 डिग्री के बीच तक गिरा है। भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, टीकमगढ़ आदि जिलों में पारा 5 से 7 डिग्री तक गिरने से सर्दी में अचानक तेजी आई है। प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान में औसतन 4 डिग्री की कमी से दिन में तेज सर्दी का अहसास रहा। इस बीच गुना, दमेाह, रीवा और सीधी और उमरिया में कोल्ड डे रहा।
अब आगे क्या :
मौसम विशेषज्ञ शुक्ला के अनुसार अभी राजस्थान और आसपास एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन है। पंजाब और आसपास डब्ल्यूडी भी सकुर्लेशन के रुप में है, इससे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। कल के बाद सिस्टम आगे बढऩे से मौसम में फिर बदलाव होगा। इससे पहले सोमवार से मंगलवार के बीच नर्मदापुरम, बैतूल, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ आदि जिलों में बादल, बारिश हो सकती है। भोपाल में भी धुंध, हल्का कोहरा और बादलों के बीच हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
यहां घना कोहरा रहा:
रविवार को भिंड, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर कलां, मंदसौर, नीमच, रतलाम और आगर जिलों में मध्म कोहरा रहा। शिवपुरी, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, गुना, छतरपुर, पन्नाा, सतना, सागर विदिशा में घना कोहरा रहा। सबसे घना कोहरा ग्वालियर में रहा। यहां दृश्यता 200 मीटर रही।