भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में बादलों का डेरा बढ़ा है। राजस्थान पर बने कम दबाव के क्षेत्र के साथ ही 27 दिसंबर से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से कल से प्रदेशभर में बादलों के साथ बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। मंगलवार तक विदिशा, राजगढ़, बैतूल, बुरहानपुर, गुना, अशोकनगर सहित आसपास के हिस्सों में बारिश होगी। भोपाल में 25 से 27 दिसंबर के बीच बौछारें पड़ेंगी। इस बीच दो दिन सभी जिलों के रात के तापमान में बढ़त जारी रहेगी, जबकि दिन के तापमान में घट-बढ़ होगी।
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार 27 से 29 दिसंबर के बीच प्रदेश के मध्य हिस्से में पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के टकराने से कई जिलों में तेज बारिश होगी, जबकि अधिकांश हिस्सों में बादल, गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की उम्मीद है। सोमवार को प्रदेशभर में रात के पारे में औसतन दो डिग्री की बढ़त रही। प्रदेश का औसत न्यूनतम पारा 12 डिग्री तक रहा, जो नॉर्मल से औसतन ढाई डिग्री अधिक है।आज विदिशा, राजगढ़, बैतूल, बुरहानपुर, गुना, अशोकनगर सहित आसपास के हिस्सों में पड़ेंगी बौछारें, भोपाल में दो दिन बाद होगी।