MLA Ramesh Mendola : मध्यप्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन एशन की साधारण सभा इंदौर में हुई। बैठक मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और भारतीय सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला को सर्वसहमति से अध्यक्ष चुना गया। बैठक में एमपी जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीत सिंह संधू और एमपी ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव दिग्विजय सिंह पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर मेंदोला व उनके अलावा छह सदस्यीय कार्यकारिणी का चयन भी निर्विरोध संपन्न हुआ। नई कार्यकारिणी में डीके शुक्ला को वाइस प्रेसिडेंट, राकेश गुप्ता को सेक्रेटरी, शिवम विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष, विवेक जैन को जॉइंट सेक्रेटरी, अभिनेश अग्रवाल और पुष्पेंद्र ठाकुर को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुना गया। साधारण सभा में प्रदेश के 35 जिलों के राइफल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
क्या बोले मेंदोला
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश मेंदोला ने कहा कि भारत अर्जुन जैसे अचूक निशानेबाज योद्धाओं का देश है। उनसे प्रेरणा लेकर हम सब मिलकर मध्य प्रदेश में निशानेबाजी के खेल को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। हम खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारा संकल्प है कि प्रदेश के प्रतिभाशाली निशानेबाजों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का हरसंभव अवसर मिले। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश को खेल की राजधानी के रूप में विकसित करने के मुख्यमंत्री मोहन यादव के स्वप्न को साकार करेंगे।