भोपाल : मध्य प्रदेश का राजभवन जल्द ही आमजनता के लिए भी खुलने जा रहा है। यह 25 जनवरी से 27 जनवरी तक आमजनता के दीदार के लिए खुला रहेगा। जिसको लेकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आदेश भी जारी कर दिए है। जिसके तहत आम जनता दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक राजभवन के दीदार के लिए मुफ्त एंट्री कर सकेंगे। हालांकि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस यानि की 26 जनवरी के मौके पर आमजन को राजभवन में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक ही एंट्री दी जाएगी।
यहां देखें कार्यक्रमों की सूची
इस अवसर पर राजभवन में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, भोपाल द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित, हमारा संकल्प विकसित भारत और मध्यप्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। ब्यूरो के सांस्कृतिक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और कठपुतली के शो भी प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदर्शनी स्थल पर देश की उपलब्धियों के थ्री-डी सेल्फी बूथ लगाए जाएंगे। साथ ही आगंतुकों के लिए प्रश्नोत्तरी के कार्यक्रम भी किए जाएंगे।
MP में दो राजभवन
राजधानी भोपाल के शहर के बीचो-बीच करीब 32 एकड़ में बना राजभवन अद्भुत निर्माण का नमूना है। लाल कोठी के नाम से मशहूर इस इमारत का निर्माण नवाब शाहजहां बेगम ने 1880 में ब्रिटिश अफसरों के ठहरने के लिए कराया था। राज्यपाल भवन में राज्यपाल के अलावा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के भी कक्ष हैं। जब भी कभी जरूरत पड़ती है यह यहां ठहर सकते हैं। प्रदेश में एक नहीं, दो राजभवन मप्र में एक नहीं बल्कि दो राजभवन हैं। एक राजधानी भोपाल में,जबकि दूसरा राजभवन प्रदेश हिल स्टेशन पचमढ़ी में है। पचमढ़ी में राज्यपाल समय-समय पर रहने के लिए जाते हैं।
राजभवन में कुल 2 मंजिले
जानकारी के लिए बता दें कि राजभवन में कुल 2 मंजिले हैं. पहली मंजिल पर राज्यपाल के लिए कार्यालय बना हुआ है. साथ ही राज्यपाल के रहने के कमरे के लिए कमरे बने हुए हैं. दूसरी मंजिल की बात करें तो यहां पर राज्यपाल की सभागार समेत अन्य सरकारी कार्यालय बने हुए हैं. राजभवन मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर में से एक होने के साथ-साथ लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है. यहां पर आपको उद्यान, पुस्तकालय समेत सभागार जैसे कई आकर्षण के केंद्र मिल जाते हैं।