BHOPAL : MADHYA PRADESH की राजधानी भोपाल में एक बार फिर नई तकनीको का इस्तेमाल होने वाला हैं। जिसमे भोपाल में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कोर्स शुरू किया गया है। BHOPAL में इस प्रयोग को करने के बाद पूरे देश में कचरा के MANAGMENT से जुड़े लोगों को नगरीय विकाय व ग्राम पंचायत स्तर पर TRAINING दिया जायेगा।
READ MORE ; आज छत्तीसगढ़ पहुँच रही केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, बिलासपुर में महतारी हुंकार रैली को करेंगी संबोधित
यह कोर्स दलित इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री (डिक्की) व राज्य सरकार के सहयोग से शुरू होगा। ऐसे समुदाय को डिक्की ने ‘TARGET GROUP’ नाम दिया है। डिक्की के अध्यक्ष अनिल सिरवैया ने बताया कि इस तरह से लोगों को रोजगार दिलवाएंगे। इस योजना के तहत कचरे के मैनेजमेंट से जुड़े करीब 3000 लोगों प्रसिक्षण दिया जायेगा। यह कोर्स एक महीने से 6 महीने तक के हैं। इसके लिए मप्र के करीब 5 लाख लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
READ MORE : महतारी हुंकार रैली में CONGRESS ने कसा तंज, कहा: महिलाओं पर हो रहे अपराध देखें
ट्रेनिंग के दौरान कचरे से उत्पाद बनाने वाली बड़ी कंपनियों और इंटरप्रेन्योर से भी प्रशिक्षु को रूबरू कराया जाएगा। ताकि वे वेस्ट प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी सीख सके। इस योजना को लेकर एमपी सहित 8 राज्यों में कवायद शुरू कर दी गई है।
READ MORE : इस दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी को मिला टिकट अब इस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव