भोपाल। उज्जैन जिले का एक परिवार शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बंगले पर जहर की डिब्बी लेकर पहुंच गया। परिवार के साथ पहुंचे एक युवक की शिकायत थी कि उसके घर रात में पुलिस पहुंची और जेल भेजने की बात कर रही है। उसके घर से उसे बेदखल किया जा रहा है। इस लिए जहर खाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। पीसीसी चीफ के बंगले पर पहुंचे निर्भय सिंह ने कहा कि उसे न्याय नहीं मिल रहा है। कुछ दबंगों ने उसके घर पर कब्जा कर लिया है और पुलिस ने उसी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखी है। उसके घर पर कब्जा करने वाले उसे धमका रहे हैं।
पत्नी और बच्चों के साथ पटवारी के बंगले पर पहुंचे बड़नगर उज्जैन के निर्भय सिंह ने कहा कि वह जेल नहीं जाएगा और जहर खा लेगा। पटवारी ने उसकी समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर उज्जैन से बात की और कहा कि निर्भय सिंह पहले भी उनके यहां शिकायत करने आया था और उसकी शिकायत के बाद बतौर पीसीसी चीफ कलेक्टर उज्जैन को चिट्ठी भी लिखी थी। इस दौरान उन्होने कलेक्टर से कहा कि चिट्ठी के बाद भी आप नहीं मिले तो यह घर पर जहर लेकर आया है। कलेक्टर उज्जैन से पटवारी ने निर्भय सिंह की बात कराई तो उसने कहा कि वह जेल नहीं जाएगा, घर पर कब्जा करने वालों से परेशान होकर जहर खा लेगा। कलेक्टर द्वारा उसे अपनी समस्या बताने के लिए बुलाया गया है।