MADHYA PRADESH ; मध्य प्रदेश से तीन लडकियों ने एक साथ जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिस की थी जिसमे 2 छात्राओ की मौत हो गयी थी ओर एक छात्रा हॉस्पिटल में जीवन और मृत्यु से जंग लड़ रही हैं।
यह भी पढ़ें : बिलासपुर में अरपा नदी के किनारे छठ महापर्व पर सूर्यदेव को अर्ध्य देने हजारो की संख्या में पहुंचे लोग
आष्टा से इंदौर आकर तीन छात्राओं ने अलग-अलग कारणों से जहरीली दवा खा ली। जानकारी होने पर तीनो छात्राओ को एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहा इलाज के दौरान 2 की मौत हुई थी तीसरी जीवित छात्रा को आष्टा से इंदौर आए छात्रा के परिजनों ने उसे यह नहीं बताया है की उसकी 2 सहेलिया पलक ओंर पूजा की मौत हो चुकी हैं उसे केवल इतना बताया कि दोनों का उपचार दूसरे वार्ड में चल रहा है। आरती ने बातचीत में बताया कि वह तो घर वापस लौटने के लिए तैयार हो गई थी।
यह भी पढ़ें : गुजरात के मोरबी में रविवार शाम केबल सस्पेंशन ब्रिज टुटा, सैकड़ो लोग नदी में गिरे
लेकिन पूजा ने उसकी बात नहीं मानी। आरती ने बातचीत के दौरान बताया की पलक मेडिकल पर गई थी, उसने दुकानदार से अपनी दादी के लिए दर्द की दवाई खरीदी। पलक ने यह भी बताया था कि उसके बॉयफ्रेंड रोहित उससे चार दिन से बात नहीं कर रहा। और जब पलक इंदौर आई तो उसने रोहित को कॉल किया। कहा तुम बात नहीं कर रहे तो मैं जान दे दूंगी। तब रोहित ने उसे समझाते हुए कहा कि वह आष्टा वापस आ जाए तो मिलकर बात कर लेगा। लेकिन वह नहीं मानी। यह बात पलक ने जब पूजा को बताई तो पूजा ने भी कहा कि एक बार रोहित से मिल ले। पूजा इंदौर से वापस आष्टा जाने के लिए नहीं मानी। उसने बताया था कि घर में रुपए को लेकर आए दिन विवाद होते हैं। जिसके कारण वह घर छोड़ना चाहती थी। इसके लिए उसने पलक के साथ जान देने की बात कही। आरती ने बताया कि सबसे पहले पलक ने जहर खाया। जिसके बाद पूजा ने दवाई खा ली। दोनों सहेलियों की तबियत ख़राब होने लगी तो आरती भी घबरा गयी और उसने भी जहर का सेवन कर लिया जिसके बाद उसकी भी हालत भी गंम्भीर बनी हुई हैं
यह भी पढ़ें : MRNA वैक्सीन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा :वैक्सीन से 84% बढ़ा हृदय संबंधी मौतों का खतरा