औबेदुल्लागंज। भाजपा सदस्यता अभियान के तहत जैन धर्मशाला में औबेदुल्लागंज मंडल की बैठक हुई। बैठक में विधायक सुरेंद्र पटवा ने कहा कि घर-घर जाकर लोगों को भाजपा का सदस्य बनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को लखपति बनाने की ठानी है। किसानों को समृद्धशाली बनाने के लिए प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान नई-नई योजना बनाकर किसानों को लाभ दिलाने के लिए सक्रिय हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश के विकास के लिए मेहनत कर रहे हैं। यह बातें भाजपा सदस्य बनाते समय बताएं। इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, कन्हैया नंदवशी, अशोक यादव, पंकज कोठारी, डॉ. भूपेंद्र नागर, दीपू परमार, माधव यादव, मनोज चौरसिया, सुरजीत सिंह बिल्ले, बागिश अग्रवाल, माया राय, सुलेखा चौहान, नपा अध्यक्ष लक्ष्मी चौकसे, नमीता अग्रवाल, हेमलता चौरसिया, भारती सेठी, सना ममनून, राधा मालवीय, प्रीति चौधरी, प्रियंका गुप्ता, सोनू चौकसे, सुजीत यादव, रवि शंकर राय, रामकिशोर नंदवंशी, राम किशोर चौहान, लोकेश परमार आदि उपस्थित थे।