budget session of madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के विधानसभा बजट सत्र में राऊ से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को सत्र तक के लिए निलंबित कर दिया गया है । निलंबन की कारवाई के बाद कल तक के लिए सत्र स्थगित कर दिया गया है।
READ MORE : जिला शिक्षा अधिकारी ने महिला सहायक शिक्षिका को किया बर्खास्त, फर्जी शपथ-पत्र से प्राप्त की थी नौकरी
यह बजट सत्र एक महीने तक चला है और 1 मार्च को मध्यप्रदेश का बजट आएगा। विधानसभा स्पीकर ने नियम 264 के तहत जीतू पटवारी को बजट सत्र के बाकी अवधी तक के लिए निलंबित किया है विधानसभा की कारवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। जीतू पटवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने रखा है उन्होंने कहा है की हम सदन को मंदिर की तरह मानते है। आपने भी कहा की इस सदन की मर्यादों को खरोचने की कोशिशे हो रही है ये पीड़ादायक है।
READ MORE : स्पेस-X फॉल्कन-9 रॉकेट आज होगा लांच, चार अंतरिक्ष यात्रियों को पहुंचाएगा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन
जीतू पटवारी पहले भी ऐसा करते है। मामला विशेषाधिकार समिति के पास विचाराधीन है । मै प्रस्ताव रखता हु की बाकि सत्र तक के लिए जीतू पटवारी को निलंबित किया जाये। कारवाई के बाद जीतू पटवारी बोले मेरी बात सुनी जाये इस पर नरोत्तम मिश्र ने कहा है की निलंबित सदस्य भाषण नहीं दे सकता है। इसके बाद सदन की कारवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Watch Latest News Video: