Morning News: "छत्तीसगढ़ की सभी प्रमुख और छोटी खबरों से आपको अवगत कराने के लिए INH 24x7 न्यूज का खास सेगमेंट 'Morning News' प्रतिदिन अपडेट किया जाता है। इस सेगमेंट में आपको सुबह के समय छत्तीसगढ़ राज्य की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, खेल, समाजिक और अन्य महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी दी जाती है। 'Morning News' के माध्यम से हम आपको हर पहलू से जोड़कर दिन की शुरुआत में जरूरी और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं, ताकि आप हर स्थिति से अपडेट रहें और अपनी दिनचर्या को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकें।"
आबकारी घोटाले में ईडी ने किया खुलासा,:
आबकारी घोटाले में ईडी ने खुलासा किया है, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पूरे घोटाले की जानकारी थी, इसके बाद भी घोटाले को रोकने में कवासी लखमा ने कुछ नहीं किया. और एफएल 10 ए लाइसेंस पद्धति बनाने में अहम भूमिका निभाई. घोटालेबाज सिंडिकेट को हर स्तर पर सहायता की.
सीएम साय के आज के कार्यक्रम:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महासमुंद और सक्ती के दौरे पर रहेंगे.महासमुंद के मचेवा मे स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम मे शामिल होंगे. मचेवा से सक्ति जाएंगे. सक्ति के जेठा मे विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. देर शाम रायपुर वापिस लौट जाएंगे.
EVM मशीनों की चल रही जाँच प्रक्रिया:
निकाय चुनाव EVM से होगा, जिसके लिए हैदराबाद से विशेषज्ञो की टीम रायपुर पहुंची है और EVM मशीनों की जाँच प्रक्रिया चल रही है. 165 विशेषज्ञो टीम रायपुर आई है जिसमें इंजीनियर समेत तकनीकी स्टॉफ शामिल हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के पास 20 हजार बैलेट यूनिट ,10 हजार कंट्रोल यूनिट है, अंतिम बार निकाय चुनाव 2014-15 मे प्रयोग हुआ था , सभी EVM राज्य निर्वाचन आयोग के स्टोर रूम मे रखा गया है.
मोवा ओवरब्रिज के ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस:
मोवा ओवरब्रिज में गुणवत्ताहीन कार्य के लिए ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. गुणवत्ताहीन कार्य के लिए ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस सौंपा गया है.नोटिस लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने जारी किया है. मोवा ओवरब्रिज में डामरीकरण में ठेकेदार ने लापरवाही की थी. ठेकेदार को 15 दिन के अंदर जवाब देना होगा. इस मामले में बीते दिन निलंबन की भी कार्रवाई हुई है.