रायपुर। Morning breaking : प्रदेश के रायपुर दक्षिण विधानसभा में आज उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज प्रदेश के जशपुर जिले का दौरा करेंगे। प्रदेश के जशपुर जिले में जनजातीय गौरव दिवस पर आज पदयात्रा निकाली जाएगी।
खबर विस्तार से...
सीएम करेंगे जशपुर दौरा:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज प्रदेश के जशपुर जिले का दौरा करेंगे। इस बीच वह आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम साय आज आज बिरसा मुंडा 'माटी के वीर' पदयात्रा पर शामिल होंगे। इसके साथ जशपुर के होटल वृंदावन में इंपीरियल का शुभारंभ करेंगे।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव की आज शुरूआत :
प्रदेश के रायपुर दक्षिण विधानसभा में आज उपचुनाव शुरूआत हो गई है. इस बार चुनाव में कुल 30 प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें कांग्रेस के युवा नेता आकाश शर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील सोनी के बीच मुकाबला जारी है. उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आएगी. रायपुर दक्षिण क्षेत्र में आज कुल 2 लाख 71 हजार 169 वोटर्स मतदान कर रहे है.
जनजातीय गौरव दिवस:
प्रदेश के जशपुर जिले में जनजातीय गौरव दिवस पर आज पदयात्रा निकाली जाएगी। वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया यहां पर शामिल होंगे। वहीं इस बीच कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम साय करेंगे। ये कार्यक्रम शहर के बालाछापर मैदान से शुरु होगी। 7 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा का समापन रणजीता स्टेडियम में होगी। इसके साथ ही इस पदयात्रा पर भव्य स्वागत किया जाएगा।