Morning Breaking : त्रिस्तरीय "छत्तीसगढ़ की सभी प्रमुख और छोटी खबरों से आपको अवगत कराने के लिए INH 24x7 न्यूज का खास सेगमेंट 'Morning News' प्रतिदिन अपडेट किया जाता है। इस सेगमेंट में आपको सुबह के समय छत्तीसगढ़ राज्य की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, खेल, समाजिक और अन्य महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी दी जाती है। 'Morning News' के माध्यम से हम आपको हर पहलू से जोड़कर दिन की शुरुआत में जरूरी और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं, ताकि आप हर स्थिति से अपडेट रहें और अपनी दिनचर्या को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकें।"
नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू :
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से प्रत्याशी नामांकन भर सकेंगे। जिसके लिए प्रत्याशी 28 जनवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। रिटर्निंग अफसर या सहायक रिटर्निंग अफसर के समक्ष प्रत्याशी नामांकन जमा करेंगे। इसके साथ ही 25 और 26 जनवरी को नामांकन जमा नहीं किए जाएंगे। बतादें कि निकायों के निर्वाचन क्षेत्र के लिए 11 फरवरी को होगा मतदान 15 फरवरी को मतों की गणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा। इस बीच अगर कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहते हैं, तो 31 जनवरी तक वापस ले सहते हैं।
महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे CM साय:
प्रदेश के CM विष्णुदेव साय आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। जिसके लिए वह रायपुर से मुंबई जाने के लिए आज शाम 5:35 रवाना होंगे। इस दौरान वह मुंबई में 23 जनवरी को आयोजित किए गए छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम शामिल होंगे। साथ ही यहां पर देश के प्रमुख उद्योगपतियों से भी सीएम साय मुलाकात करेंगे।
इन मंत्रियों को मिली ध्वजारोहण की जिम्मेदारी :
छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों शोरों से हो रही है। 26 जनवरी को अलग- अलग जिलों में मंत्री, सांसद, विधायक ध्वजारोहण करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरगुजा में ध्वजारोहण करेंगे। कोरबा में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ध्वजारोहण करेंगे। दुर्ग में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, सूरजपुर में मंत्री राम विचार नेताम, डिप्टी CM अरुण साव रायगढ़, डिप्टी CM विजय शर्मा बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा जशपुर में मंत्री लखनलाल देवांगन दंतेवाड़ा में मंत्री केदार कश्यप, GPM में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, बिलासपुर में मंत्री ओपी चौधरी साथ ही राजनांदगांव में मंत्री टंक राम वर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े सहित कई सांसदों, विधायकों को अन्य जिलों में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी मिली है। वहीं जिला मुख्यालयों में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराकर CM साय के संदेश का वाचन करेंगे।