Raipur Morning Breaking : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कोरबा और मुंगेली दौरे पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ में कड़की की ठंड से अब थोड़ी राहत मिली है। भाठागांव के नाम को परिवर्तन कर अरिहंतपुरम करने को लेकर परिषद के सदस्यों ने विरोध किया है।
खबर विस्तार से...
कोरबा और मुंगेली दौरे पर रहेंगे CM :
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कोरबा और मुंगेली दौरे पर रहेंगे। इस कड़ी में सीएम आज सुबह 11 बजे रायपुर से हेलिकॉप्टर से सीधे कोरबा जाएंगे। जहां पर बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यकम में शामिल होंगे। 1 बजे मुंगेली के लिए प्रस्थान करेंगे। और मुंगेली के लोरमी के ग्राम लालपुर और ग्राम मोतिमपुर में गुरु घासीदास जयंती कार्यकम में हिस्सा लेंगे। जिसके बाद शाम 5 बजे वापस रायपुर लौटेंगे।
प्रदेश में कड़की की ठंड से मिली थोड़ी राहत :
छत्तीसगढ़ में कड़की की ठंड से अब थोड़ी राहत मिली है। दरअसल बदली और बारिश के चलते आने वाले तीन दिनों तक राजधानी रायपुर सहित मध्य छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत थोड़ी राहत मिली है। वहीं रायपुर में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि इसके उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शीतलहर की प्रक्रिया अभी जारी है। जानकारी के मुताबिक नमी युक्त हवाओं के आने से आज राजधानी समेत कई जिलों में बादल छाने की संभावना बनी हुई है। वहीं आज से 22 दिसंबर तक बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
भाठागांव के नाम बदलने पर विरोध :
भाठागांव के नाम को परिवर्तन कर अरिहंतपुरम करने के एमआईसी में आए प्रस्ताव को लेकर परिषद के सदस्यों ने एक स्वर से विरोध करते हए इस प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है। वहीं इस पर भाठागांव के रहवासी व जनप्रतिनिधि ब्रम्हा सोनकर के नेतृत्व में बुधवार को यहां के क्षेत्रीय विधायक का पुतला दहन करेंगे। साथ ही भाजपा विधायक के भेजे गए प्रस्ताव को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि,सरकार के विधायक अपने क्षेत्र को छोड़कर दूसरे विधायक के क्षेत्र का नामकरण करने का प्रस्ताव भेजे रहे हैं।